कुछ ही समय बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेने वाले है। जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी, जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी, चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अनुप्रिया पटेल समेत करीब पचास सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
इसी के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार शपथ लेने वाले देश के दूसरे पीएम बन जाएंगे।
तैयारियों की बात करें तो दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। ड्रोन उड़ाने, पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। नौ और 10 जून को दिल्ली में धारा 144 लागू रहेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है। हालांकि यह अभी कनर्फम नहीं है कि वह समारोह में शामिल होंगे या नहीं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का गौरव गोगोई, के सुधाकरन और तारिक अनवर ने समर्थन किया।