21 दिन के लाॅकडाउन की घोषणा के बाद क्या बोले पीएम मोदी! जानिए

सिंगोरी न्यूजः देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, आज आधी रात से पूरा देश बंद रहेगा. यह भारत, सभी भारतीयों, आप और आपके परिवार को बचाने के लिए है. सभी सड़कें और आसपास के इलाके पूरी तरह से बंद रहेंगे। 21 दिन तक लाॅगडाउन की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने कहा, अगले 21 दिनों तक घर से बाहर निकलना भूल जाइए. अगर आपने लक्ष्मण रेखा लांघी तो अपने घरों में वायरस आमंत्रित करेंगे. 21 दिन की बंदी लंबी लग रही है लेकिन सबको सुरक्षित रखने का यही तरीक़ा है. अगर आप 21 दिन नहीं मानेंगे तो हमारा देश, आपके परिवार 21 साल पीछे चले जाएंगे।
21 दिन के लाॅगआउड की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मेरे देशवासियों, घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरी सामान और दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी. इसे सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. हम साथ मिलकर कोविड-19 से लड़ेंगे और तंदुरुस्त भारत बनाएंगे. जय हिंद!

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *