मतगणना से पूर्व कर्मचारियों को दिया गया व्यवहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण

मतगणना से पूर्व कर्मचारियों को दिया गया व्यवहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण

31 जुलाई को होगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 31 जुलाई को होने वाली मतगणना की तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में बुधवार को सभी विकासखंडों में मतगणना सुपरवाइजर और सहायकों को व्यवहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कार्मिकों को मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया, जिम्मेदारियों और सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन कर रहे प्रशिक्षक प्रदीप बिष्ट ने सुपरवाइजर और सहायकों को ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के मतपत्रों को अलग-अलग रखने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी के मतपत्रों की 50–50 की गड्डियां बनाकर मतगणना की जाएगी, जिससे गणना प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। प्रशिक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी मतपत्र को लेकर स्वीकृत या अस्वीकृत की स्थिति में शंका उत्पन्न होती है, तो संबंधित आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को इसकी तत्काल सूचना दें। उन्होंने सभी कार्मिकों को कहा कि मतगणना दिवस पर सुबह 6 बजे तक मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। प्रशिक्षण के दौरान डेमो के माध्यम से मतपेटिका खोलने की विधि भी सिखाई गयी। प्रशिक्षक ने कहा कि सभी कार्मिक राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि मतगणना निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। वहीं जिले के अन्य विकासखंडों में भी मतगणना सुपरवाइजर व सहायकों को इसी तरह का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर संतोष ध्यानी, वेदप्रकाश, दिवाकर अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *