यह फोटो श्रीनगर गढ़वाल की है: लाॅकआउट में क्या रहेगा बंद, क्या खुला! जानिए

यह फोटो पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल की है। इसे जिला सूचना अधिकारी ने भेजा है। यहां भी आदेशों के अनुपालन में सड़कें बाजार, मोहल्ले सूने हैं। आइए जानते हैं लाॅगआउट में किस तरह से होंगी व्यवस्थाएं। केंद्र सरकार, इसके स्वायत्तध्अधीनस्थ कार्यालय और सरकारी कंपनियां बंद रहेंगी.
खुले रहेंगे- रक्षा, सीआरपीएफ, ट्रेजरी, पेट्रोलियम, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी, आपदा प्रबंधन, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, डाकघर, एनआईसी के दफ्तर

राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों, उनकी स्वायत्त संस्थाओं, कंपनियों के दफ्तर बंद रहेंगे.
लेकिन पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं, आपदा प्रबंधन और जेलें.

जिला प्रसासन और ट्रेजरी बंद रहेगी, लेकिन म्यूनिसिपल बॉडीज- स्वच्छता और जल आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाओं का स्टाफ काम करते रहेंगे। अस्पताल और अन्य संबंधित मेडिकल संस्थान, उत्पादन और आवंटन यूनिट, निजी और सरकारी क्षेत्र की डिस्पेंसरियां, केमिस्ट, लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम और ऐंबुलेंस वगैरह काम करते रहेंगे. स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को लाने-ले जाने की इजाजत रहेगी.
व्यावसायिक और निजी संस्थान बंद रहेंगे
सभी यातायात सेवाएं- वायु, रेल सड़क- बंद रहेंगी
वहीं खाद्य सामग्री, राशन फल, सब्जियों, डेयरी, दध, मीट, मछली और चारे वगैरह की दुकानें और सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी. जिला प्रशासन होम डिलीवरी को बढ़ावा दे सकता है ताकि लोग घर से बाहर न निकलें.
-बैंक , इंश्योरेंस ऑफिस और एटीएम
-प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
-टेलिकम्यूनिकेशंस, इंटरनेट सर्विसेज, ब्रॉडकास्टिंग और केबल सर्विसेज. आईटी और आईटी से संबंधिक सेवाएं (संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम) सभी जरूरी वस्तुओं, जैसे खाना, दवाओं, मेडिकल उपकरणों की ई कॉमर्स के माध्यम से डिलीवरी चालू रहेगी
-पेट्रोल पंप, एलपीजी, पेट्रोलियम और गैस आउटलेट पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट

जरूरी वस्तुओं का उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियां जरूरी वस्तुओं की ढुलाई अग्निशमन, कानून व्यवस्था और आपातकाल सेवाओं से जुड़े वाहन रोक से बहाल रहेंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →