पुरानी पेंशन बहाली को देवी देवताओं के दरबारों में लगी गुहार

सिंगोरी न्यूजः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के द्वारा राष्ट्र स्तर पर चलाये जा रहे पुरानी पेंशन पोस्टकार्ड पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। राज्य में लगातार पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर सन्युक्त मोर्चा द्वारा संघर्ष जारी है। इस संघर्ष के क्रम में शनिवार को शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर 80000 कर्मचारियों ने अपने अपने ब्लॉकों से माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे।
पोस्टकार्ड के जरिये कर्मचारियों द्वारा अनुरोध किया गया है कि पुरानी पेंशन योजना जो कि देश मे 1 जनवरी 2004 व राज्य में 1 अक्टूबर 2005 से बन्द की गई है उसे पुनः बहाल किया जाय। क्योंकि नई पेंशन योजना जो कि बाजार आधारित है उसके अंतर्गत कर्मचारियों को सेवानिवृति के पश्चात प्राप्त होने वाली पेंशन अन्यन्त असंतोषजनक व न्यून है।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने बताया कि राज्य में 80000 हजार कार्मिक इस योजना में शामिल है जिनमे से कुछ कोरोना वारियर के रूप में कार्य करते हुए शहीद हो गए हैं । जिनके परिवार को कार्यरत कर्मी के वेतन का 1 प्रतिशत भी प्राप्त नही होगा। प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि किसी भी मांग को अहम बनाने के लिए हमें उसके लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहना आवश्यक है। पुरानी पेंशन एक सुरक्षा कवच है जो देश के विकास में वर्षो के योगदान के बाद कर्मचारी को प्रदत होता है। 15 साल से हम इस नई पेंशन को झेलते आ रहे हैं और हमारे कई साथी इसके भयावह परिणाम भुगत रहे हैं। सरकार से निवेदन है की शीघ्र इस मांग पर कार्यवाही हो और कर्मचारी एक सुखद भविष्य देख सकें।
प्रदेश स्तर पर उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट , योगिता पन्त, रज्जन कफलटिया, लक्ष्मण रावत व विभिन्न जिलों व दोनो मंडलो से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जसपाल रावत,जयदीप रावत, नरेश भट्ट, कपिल पांडे, सुबोध कांडपाल, कमलेश मिश्रा, आलोक पांडे, विजय गोस्वामी, गणेश चन्द्र जोशी ,भवान सिंह नेगी, सौरभ नौटियाल, दीपक गोडियाल, कविता कोटनाला, रेनु डांगला, राजीव कुमार, राजेन्द्र शर्मा, दया जोशी , त्रिभुवन बिष्ट, कालिका प्रसाद बड़थ्वाल युवराज चैहान राजपाल बिष्ट रविंद्र प्रसाद रतूड़ी दीपक कांत गैरोला कुलदीप सिंह रावत चंद्रमोहन नैथानी दीपक पवार जगदंबा प्रसाद पांथरी देवेंद्र सिंह नेगी संदीप भट्ट सुनील गुसाईं रवि कुमार सैनी मोहित लिंगवाल नरेंद्र सिंह रावत दीपक गोडियाल सुरेश कुमार साह सुभाष खंडूरी मनोज रावत सूरज रावत प्रेमचंद ध्यानी कमलेश मिश्रा जयदीप रावत जसपाल सिंह रावत, कुलदीप रावत वीरेन्द्र सिंह राणा इत्यादि शामिल रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *