विधायक रितु ने किया यमकेश्वर के अस्पतालों का निरीक्षण

जनपद गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण तथा जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत अस्पतालों में उपलब्ध सुविधा का जायजा लेते हुए, अस्पतालों को और सुविधा युक्त बनाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण कार्यक्रम में दुगड्डा, डांडामंडी, चेलूसेन, यमकेश्वर आदि क्षेत्र में अस्पतालों के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लक्ष्मणझूला का स्थलीय निरीक्षण किया।
विधायक श्रीमती ऋतु ने सम्बन्धित चिकित्साधिकारी से क्षेत्र में फैले कोविड-19 संक्रमण व उससे बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए, उन्होंने संक्रमण की रोकथाम हेतु सक्रियता से कार्य करने को कहा ।
निरीक्षण के दौरान हिलमेल संस्था की ओर से मनजीत नेगी ने जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे को 110 पीपी कीट, 50 मास्क व 40 लीटर सेनेटाइजर देते हुए उन्होंने कहा कि हिलमेल संस्था पहाड़ों की ओर वापस लौटने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए हर क्षेत्र में राहत सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी यमकेश्वर मनीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, प्रभारी अस्पताल चिकित्सक डॉ. नितिन, डॉ. राजीव आदि उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *