विकासखण्ड स्तर पर ऋण शिविरों के आयोजन हेतु रोस्टर जारी
सीडीओ की जनसामान्य से अपील, अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविरों का लाभ उठाने को कहा
पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभ जनसामान्य तक पहुँचाने एवं योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विकासखण्ड स्तरीय ऋण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार, लाभार्थियों को सूचित करना एवं योजनाओं से सम्बन्धित ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री गिरीश गुणवंत ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविरों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी अधिकतम लोगों तक पहुँचाई जाय एवं लक्षित वर्ग को लाभान्वित किया जाय। शिविरों के सफल संचालन हेतु विकासखण्डवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जो अपने-अपने विकासखण्डों में दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
शिविरों का आयोजन रोस्टर
20 मई को विकासखण्ड सभागार पौड़ी, 21 मई कोट, 22 मई को खिर्सू, 23 मई को पाबौ, 26 मई को कल्जीखाल, 27 मई को एकेश्वर, 28 मई को दुगड्डा, 29 मई को द्वारीखाल, 30 मई को जयहरीखाल, 31 मई को पोखड़ा, 02 जून को थलीसैंण, 03 जून को बीरोंखाल, 04 जून को नैनीडांडा, 05 जून को रिखणीखाल जबकि 06 जून को विकासखण्ड यमकेश्वर सभागार में शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिविरों में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, बैंक प्रतिनिधि, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उन्होने जनपद के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया कि अपने-अपने विकासखण्ड में निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पहुँचकर योजनाओं का लाभ उठाएं।