पौड़ीः राष्ट्रीय प्रेस दिवस के खास अवसर पर पौड़ी में गोष्टी का आयोजन हुआ, विषय था कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में मीडिया की भूमिका‘‘ खबर के टॉप में लगी तस्वीर उसी कार्यक्रम की है।
सूचना कार्यालय में आयोजित इस गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन उनियाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नफा नुकसान पर रोशनी डाली, साथ ही नई तकनीक से सामजस्य बिठाने को जरूरी बताया। उन्होंने सभी मीडिया वालों से आत्मचिंतन के साथ जिम्मेदारियों के निर्वहन की बात की तो जनभावनाओं व राष्ट्र निर्माण की सोच की प्राथमिकता पर भी बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सूचना अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राणा ने राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका को अहम बताया। सोशल मीडिया व नई तकनीकी के दौर में उन्होंने ‘‘अति सर्वत्र वर्जयति‘‘ की बात कही।
इस दौरान गोष्ठी में पत्रकार गुरुवेंद्र नेगी, मुकेश बछेती, कुलदीप बिष्ट, सिद्धान्त उनियाल, जसपाल नेगी, गणेश नेगी, महेन्द्र नेगी, पंकज रावत, गब्बर सिंह भण्डारी, प्रदीप कुमार, भगवान सिंह, दीपक नौडियाल सहित सूचना विभाग से अतिरिक्त सूचना अधिकारी सुनील तोमर, संरक्षक प्रमोद बर्तवाल, हरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। सभी पत्रकारों को इस खास दिवस की हार्दिक बधाई।