वरिष्ट भाजपा नेता ज्ञान सिंह नेगी का निधन, सीएम त्रिवेंद्र ने जताई संवेदना

वरिष्ट भाजपा नेता ज्ञान सिंह नेगी का निधन, सीएम त्रिवेंद्र जताई संवेदना
सिंगोरी न्यूजः उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी रहे एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रहे ज्ञान सिंह नेगी का आज निधन हो गया है। वह 75 वर्ष के थे। आशुतोष नगर ऋषिकेश आवास पर मंगलवार सुबह करीब पंाच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इससे भाजपा परिवार में शोक की लहर है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस पर गहरी संवेदना जताई है। स्व नेगी विद्या भारती, जनसंघ, आरएसएस से जुड़े रहे। आपातकाल के दौरान 18 माह जेल में रहे। प्रदेश महामंत्री, अनुशासन समिति के अध्यक्ष से लेकर कई अहम पदों पर उन्होंने अपनी काबिलियत का परिचय दिया।
दुखद घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता एवं हमारी सरकार में दर्जाधारी राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करें। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने यह बात सोशल मीडिया पर साझा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *