अच्छी खबरः अब टिहरी झील के नीले रनवे होगा ‘टेकआफ’

Singori News: प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर आई है। यहां टिहरी झील में भी जल्द सी-प्लेन सेवा शुरू हो सकती है। सी-प्लेन सेवा के लिए फिलहाल टिहरी झील को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा गूलर डैम और नैनीझील में भी इस सेवा का संचालन किया जाने की योजना प्रस्तावित है।
बता दें कि गुजरात में साबरमती से केवड़िया के बीच हाल ही में सी-प्लेन सेवा शुरू हुई। जिसका उद्घाटन स्वयं देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सी प्लेन का सफर करके किया। देश में यह सी प्लेन की यह पहली सेवा है। सी प्लेन की विशेषता यह है कि यह पानी में भी लैंड हो सकता है और जमीन पर भी। यह सिर्फ 300 मीटर के कम रनअप कर उड़ान भर सकता है। ऐसे में यदि उत्तरांखड में टिहरी समेत अन्य स्थानों से यह सेवा शुरू होती है तो यह यहां पर्यटन और अन्य क्षेत्रों के विकास में कारगर होगा।
पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि सी-प्लेन सेवा के लिए टिहरी को भी चिह्नित किया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी सी-प्लेन का संचालन किया जाना है। वह बताते हैं कि अन्य प्लेनों के संचालन में रन-वे आदि के निर्माण में आने वाले भारी भरकम खर्च से बचा जा सकता है। लेकिन सी प्लेन में ऐसा नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिहरी झील के अलावा गूलरभोज डैम और नैनी झील भी इसके लिए उपयुक्त है। इनका प्रस्ताव भी दूसरे फेज के लिए भेजा जाएगा।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *