अंडर 19 विश्व कपः भारत को हराकर बांग्लादेश बना चैंपियन

सिंगोरी न्यूजः चार बार का चैंपियन भारत जब दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम में बांग्लादेश के ख़िलाफ उतरा तो उम्दा रिकॉर्ड देखते हुए सबको लगता था कि ख़िताबी जीत उसे ही मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया और वह पहली बार चैंपियन बनने में भी कामयाब रहा. बांग्लादेशी टीम छिपी रुस्तम साबित हुई. उसकी ख़िताबी जीत के हीरो रहे उसके गेंदबाज जिन्होंने भारत को पहले सस्ते में समेट दिया और बाद में बल्लेबाजी करते समय धैर्य से काम लिया. बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे मैच को भारत की पकड़ से निकाला. बाद में बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी चरमराई मगर पुछल्ले बल्लेबाजों ने मैच जीतकर ही दम लिया.


बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य था. बांग्लादेश ने जब 41 ओवरों में सात विकेट पर 163 रन बना लिए थे, तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. दोबारा खेल शुरू होने पर बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के चलते 46 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य मिला. इसे बांग्लादेश ने 43वें ओवर की पहली गेंद में ही हासिल कर लिया. एक समय बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट खोकर 102 रन था और भारत की जीत सुनिश्चित लग रही थी. लेकिन उसके बाद अकबर अली जम गए. उन्होंने पहले तो अविषेक दास के साथ सातवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की और उसके बाद आठवें विकेट के लिए रकिबुल हसन के जब 20 रन जोड़े थे, तब बारिश शुरू हो गई. उस समय बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट खोकर 163 रन था और उसे जीत के लिए 54 गेंदो पर 15 रन की दरकार थी. बारिश थमने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो कुछ ही देर में बांग्लादेश ने लक्ष्य को हासिल कर लिया.
आख़िर में मैच बांग्लादेश के विकेट गिरने के कारण ज्यादा रोमांचक हो गया था मगर बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही थी. उसके सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन और तनजीद हसन ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की.


लेकिन इसी स्कोर पर तनजीद हसन 17 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर कार्तिक त्यागी के हाथों कैच हो गए. इसके बाद तो जैसे बांग्लादेश की पारी ही लड़खड़ा गई. 85 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसके पांच खिलाड़ी आउट हो गए.
मोहम्मद हसन आठ रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हुए तो रवि बिश्नोई की ही गेंद पर तौहीद हर्दोय बिना कोई रन बनाए एलबीडब्लू हो गए.
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का अगला शिकार बने शहादत हुसैन. उन्हें भी रवि बिश्नोई ने केवल एक रन पर चलता किया. पांचवे विकेट के रूप में शमीम हुसैन और छठे विकेट के तौर पर अविषेक दास पवेलियन लौटे. इनका शिकार सुशांत शर्मा ने किया.
इस बार भारत ख़िताब अपने नाम करने से चूक गया मगर इससे पहले उसने साल 2000 में मोहम्मद कैफ, साल 2008 में विराट कोहली, साल 2012 में उन्मुक्त चंद और साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीता था. इनपुट बीबीसी साभार

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *