उत्त्तराखण्ड और यूपी के 660 मासूम प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर, नतीतों में होगी बल्ले बल्ले

सिंगोरी न्यूजः स्व0 बी० मोहन नेगी जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उमेश डोभाल ट्रस्ट पौड़ी द्वारा विभिन्न ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें धरणीधर चंदोला चित्रकला प्रतियोगिता, बी०मोहन नेगी स्मृति रेखांकन प्रतियोगिता, राजेन्द्र रावत राजू स्मृति निबंध प्रतियोगिताएं थी । ये प्रतियोगिताएं पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रही हैं। इस बार कोविड 19 को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन करवाया गया। प्रतियोगिता में उत्त्तराखण्ड के सभी जिलों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के 660 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें धरणीधर चंदोला चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम वर्ग जिसमें कक्षा 5 से 7 के 207 बच्चों एवं दूसरे वर्ग जिसमें कक्षा 8 से 10 तक के 203 बच्चों ने प्रतिभाग किया। साथ ही बी0मोहन नेगी रेखांकन प्रतियोगिता जिसमें कक्षा 11,12 के 138 बच्चों एवं राजेन्द्र रावत राजू स्मृति निबंध प्रतियोगिता में 112 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता का संयोजन वीरेंद्र खँकरियाल एवं विनय शाह जी ने एवं चित्र कला प्रतियोगिता का संयोजन प्रदीप रावत एवं आशीष नेगी द्वारा किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम 28 अक्टूबर को घोषित जबकि निबंध प्रतियोगिता के परिणाम की तिथि बाद में घोषित होगी। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक- प्रदीप रावत,आशीष नेगी,त्रिलोक सिंह नेगी, आशीष मोहन नेगी,एवं निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक वीरेंद्र खँकरियाल एवं विनय शाह होंगे

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *