अच्छी खबरः प्रदेश में टीकाकरण का पहल चरण शुरू

सिंगोरी न्यूजः सूबे मंे कोरोना टीकाकरण की तैयारी जोरों पर हैं। यह काम कुल जमा 130 स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है। आज यानी शुक्रवार को 10 केन्द्रों पर ट्रायल प्रक्रिया शुरू की गई। किसी तरह की लापरवाही ना हो इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में टीकाकरण की प्रकिया शुरू हो गई है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। हर सेंटर पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगने हैं। 
प्री एक्सरसाइज में कौन लोग शिरकत करेंगे इसके लिए लिस्ट बनाई गई है। विभाग ने जिन हेल्थ वर्करों को टीकाकरण के चयन किया है उन सबको इसकी सूचना दी जा चुकी है। निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी पर्यवेक्षकों जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्य को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। टीकाकरण के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
दून मेडिकल अस्पताल को बतौर केयर सेंटर तैयार किया गया है। किसी भी स्थितियों से निपटने के लिए यहां पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *