जनजातीय क्षेत्र चकराता के लोहारी व मुगाड़ गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

देहरादून,  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनजातीय क्षेत्र चकराता के लोहारी व मुगाड़ गांव पहुंची। जनजातीय क्षेत्र के ग्रामीणों को संकल्प यात्रा के माध्यम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी जा रही है तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। जनजातीय समुदाय द्वारा संकल्प यात्रा का पारम्परिक रूप से ढोल,नगाड़ों के साथ स्वागत किया और माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का आभार जताया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत जनजाति क्षेत्र के दोनों गांवों में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी गई। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। रेखीय विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों के विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जनजातीय समुदाय को लाभान्वित किया गया। योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। उप जिलाधिकारी चकराता हरगिरि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को लेकर ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
लोहारी गांव में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 27 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। आवश्यक परामर्श के बाद जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त 2  लोगों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाएं गए। कृषि विभाग के द्वारा 6 काश्तकारों को कृषि यंत्र एवं किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। उज्ज्वला योजना एवं अंत्योदय योजना के अन्तर्गत 19 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 पेंशन प्रकरणों  की औपचारिकताओं को पूर्ण कराया गया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 3 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की। उद्योग विभाग द्वारा पांच उद्यमियों को लाभान्वित किया,उद्यान विभाग द्वारा 4 बागवानों एवं पशुपालन द्वारा 50 पशुपालकों को दवाई वितरण के साथ ही 23 पशुओं का उपचार किया। बाल विकास विभाग द्वारा 16 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,गौरा देवी, समेत अन्य योजनाओं एवं टीकाकरण की जानकारी महिलाओं को दी। डेयरी विकास विभाग द्वारा तीन पशुपालकों को लाभान्वित किया।
मुगाड़ में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में 23 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जरूरी परामर्श के बाद आवश्यक ओषधि दी गई। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2 महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर की आवश्यकता औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई। बाल विकास विभाग द्वारा 4 महिलाओं को लाभान्वित किया।  विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। एसबीआई, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा पचास से अधिक काश्तकारों के किसान क्रेडिट कार्ड,मुद्रा लोन आदि योजनाओं से आच्छादित किया।समाज कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान, उद्योग आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी जनजातीय समुदाय को दी। पशुपालन विभाग द्वारा 44 पशुओं का उपचार एवं आवश्यक दवाई वितरण की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हरगिरि, बीडीओ शक्ति भट्ट,ग्राम प्रधान नारायण सिंह, रमेश सिंह सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *