आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक

देहरादून जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ आगामी मानसून सीजन 2023 के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट परिसर में स्थित ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने वर्चुअल माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम, लो०नि०वि० एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर सभी नालो एवं नालियो की सफाई मानसून सीजन से पूर्व करना सुनिश्चित करे ताकि मानसून में जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न ना हो, उन्होंने लो०नि०वि की समस्त डिविजन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क के किनारे जो भी नाले हैं, उनको खुलवाकर नगर निगम के साथ समन्वय कर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें, उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत जिस नदी का चैनलाईजेशन का कार्य होना है वहा पर संयुक्त टीम का गठन कर स्थलीय निरीक्षण उपरान्त आगंणन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) देहरादून को प्रस्तुत करें।

संभावित आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था सूचारु करने व शरणस्थलों में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था के साथ ही पेयजल व्यवस्था बनाए रखने का प्लान तैयार करने व भूस्खलन के दृष्टिगत हेतु सर्वेदनशील गांवों, सड़क मार्गों तथा क्षेत्रों का चिन्हीकरण तथा भूस्खलन से रोकथाम हेतु तैयारियो के साथ ही नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्वेदनशील जर्जर विद्यालय भवनों का चिन्हीकरण कर सूची जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय देहरादून को उपलब्ध कराएं। साथ ही उसको निष्प्रोज्य घोषित करें।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *