डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के मैदान में कॉमन योगा प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का अभ्यास

देहरादून 7 अप्रैल, 2023। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 75वें काउंटडाउन पर डिब्रूगढ़ में आयोजित ‘योग महोत्सव’ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के मैदान में कॉमन योगा प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का अभ्यास किया।

कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने कहा कि “यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि डिब्रूगढ़ इस अद्भुत वातावरण में ‘योग महोत्सव’ की मेजबानी कर रहा है। हम योग को स्वस्थ और बेहतर कल की दिशा में एक वैश्विक आंदोलन बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। योग को जीवन के एक तरीके के रूप में बढ़ावा देने का हमारा प्रयास न केवल हमारे स्वास्थ्य को समृद्ध करेगा बल्कि हमारे प्रधानमंत्री के विजन ‘स्वस्थ भारत’ के निर्माण में भी निर्णायक भूमिका निभाएगा।”

केंद्रीय आयुष मंत्री ने आगे कहा कि “योग महोत्सव के इस विशेष अवसर पर जो ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ पर मनाया जा रहा है, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आयुष मंत्रालय डिब्रूगढ़ में 100 बिस्तरों वाला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल स्थापित करने जा रहा है। यह अस्पताल क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल के केंद्र के रूप में डिब्रूगढ़ को और मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निरंतर समर्थन के साथ मैं असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा का उत्तर-पूर्व में अपनी तरह के एकमात्र केंद्र को पूर्ण समर्थन देने के लिए वास्तव में आभारी हूं। यह केंद्र असम के लोगों को योग और प्राकृतिक चिकित्सा आउट-पेशेंट और इन-पेशेंट उपचार प्रदान करके क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। एमडीएनआईवाई और डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के बीच योग चिकित्सकों का व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुआ, जो योग को हर किसी की स्वस्थ जीवन शैली का हिस्सा बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।”

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 75वें काउंटडाउन पर आयुष मंत्रालय ने आज डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में ‘योग महोत्सव’ का आयोजन किया। तंजानिया, युगांडा, केन्या, टोगो, नेपाल, नाइजीरिया, लेसोथो, बोत्सवाना, मिस्र, नामीबिया और कोरिया के अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के अलावा हजारों छात्रों, योग के प्रति उत्साही लोगों ने आज यहां योग महोत्सव में भाग लिया और इसे शानदार सफलता दिलाई। कार्यक्रम में एमडीएनआईवाई के निदेशक डॉ. ईश्वर वी. बसवराड्डी ने मौजूद लोगों को सीवाईपी का अभ्यास करने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर मौजूद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रोफेसर (डॉ.) माणिक साहा ने कहा कि “यह एक महान क्षण है जब आज हम सभी भारतीय विरासत के सबसे बड़े वरदान ‘योग’ को करने के लिए इस खूबसूरत सुबह के समय में एकत्रित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अनगिनत पहल के कारण योग को आज पूरे विश्व में मान्यता प्राप्त है। एक डॉक्टर होने के नाते मैं योग के अनगिनत लाभों को समझता हूं। मैं हमारे आयुष मंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे इस अद्भुत कार्यक्रम में आमंत्रित किया और एक स्वस्थ भारत के लिए प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक आंदोलन का हिस्सा बनाया।“

कार्यक्रम में मौजूद अरूणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चाउना मीन ने कहा “योग भारत की समृद्ध विरासत का एक अद्भुत उपहार है जिसने दुनिया को स्वस्थ रहने का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। मुझे खुशी है कि मैं आज इस कार्यक्रम में भाग ले सकता हूं क्योंकि हम एक स्वस्थ कल की दिशा में काम कर रहे हैं।”

कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन व जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोणोवाल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा, अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौना मेन, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री व डिब्रूगढ़ के सांसद रामेश्वर तेली, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत, पूर्व मंत्री और अध्यक्ष हाउसफैड भाबेश कलिता, मणिपुर के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, सपम रंजन सिंह, मेघालय के ऊर्जा मंत्री एटी मंडल, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जितेन हजारिका और आयुष मंत्रालय के सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा के साथ अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *