पौड़ी जिला पंचायत की पहल से संवरेगी कस्बाई बाजारों की तस्वीर

हाल ही में जनपद पौड़ी की जिला पंचायत ने एक ऐसा निर्णय लिया है जिससे कस्बाई बाजारों की तस्वीर ही बदल जाएगी। इस पहल से गंदगी से पटे बाजार अब साफ सुधरे हो जाएंगे। निसंदेह ही जिला पंचायत की यह पहल
सराहना के योग्य है। इसके लिए फिलहाल जिले के 140 छोटे बड़े बाजारों को चिन्हित किया गया है।

पूर्व के हालातों पर नजर डालें तो जनपद के मुख्य शहरों जैसे पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर आदि शहर यानी जहां निकाय क्षेत्र हैं वहां निकायों या पंचायतों की ओर साफ सफाई की व्यवस्था की जाती रही है। लेकिन ग्रामीण बाजारों में इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं था। नतीजा जिस क्षेत्र में लोग जागरूक थे वहां कुछ व्यवस्थाएं पटरी पर रहती थी, लेकिन अधिकांश जगहों पर हालात बदतर ही रहते थे। कई जगह तो इतने बदतर की उन्हें लिखना तक कई बार संभव नहीं होता। इन हालातों में जिला पंचायत की यह पहल सराहनीय है।

मुख्यालय से सटे खिर्सू, कोट, पौड़ी, कल्जीखाल, पाबौ से लेकर दूरस्त विकास खंडों के कस्बाई बाजार में कचरा निस्तारण या साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। वहीं इन बाजारों में कुछ जगहों पर जो शौचालय बने भी हैं उनका तो और भी बुरा हाल रहा है। सूखे व गीले कचरे का निस्तारण तो कुछ हद तक दुकानदार स्वयं ही कर लेते थे लेकिन शौचालयों की स्थिति तो उपयोग करने जैसी कहीं रहती ही नहीं थी।
हालांकि खिर्सू ब्लाक के नजदीक चौबट्टा बाजार में स्थानीय दुकानदारों ने स्वच्छता अभियान में शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। लेकिन शौचालय तक पहुंचना वहां भी आसान नहीं था।
जिला पंचायत की नई पहल से अब कस्बाई बाजारों की तस्वीर बदलने वाली है। जिला पंचायत अभियंता सुदर्शन सिंह रावत ने बताया कि विभिन्न विकासखंडों के 140 छोटे बड़े बाजारों को चिन्हित किया गया है। वहां माह में 4 दिन पर्यावरण मित्र सफाई के लिए जाएंगे। क्षेत्र के दुकानदारों से सूखे व गीले कचरे के पृथकीकरण व एक जगह एकत्र करने को कहा गया है। शौचालयों से लेकर बाजारों की पूरी साफ सफाई जिला पंचायत की ओर से पर्यावरण मित्रों के द्वारा की जाएगी।

अभियंता सुदर्शन सिंह रावत ने बताया कि कस्बाई बाजारों के कचरा निस्तारण के लिए जिला पंचायत की ओर से विभिन्न क्षेत्रा में 15 कॉम्पेक्टर लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला पंचायत की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *