पौड़ी: आसमान छू रही महंगाई के विरोध में उपवास पर बैठे कांग्रेसी

सिंगोरी न्यूज़: बढ़ती महंगाई एवं बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में उत्तराखंड प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं से जो आह्वान किया था, उसके अनुपालन में जिला स्तर की इकाइयां भी सक्रिय हो गई हैं। मुख्यालय पौड़ी में, जिला काँग्रेस कमेटी ने 1 घंटे का सांकेतिक उपवास रखा। यहां तारीफ इस बात की भी की जानी चाहिए कि अपना विरोध जताने आए कांग्रेसियों ने कोविड-19 के मानकों का पूरा ख्याल रखते हुए अपना विरोध में दर्ज किया।

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा ने कहा कि कोरोना काल में जनता पहले ही बेरोजगारी से परेशान है। और रही सही महंगाई निकाल रही है। कहा कि भाजपा के राज में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।

जिला महामंत्री संगठन वीर प्रताप सिंह ने पौड़ी की लचर और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। और कहा कि महामारी की इस घड़ी में जहां पीपीपी मोड वाले जिला चिकित्सालय को हायर सेंटर के रूप में स्थापित हो जाना चाहिए था, वही वह रेफर सेंटर बना हुआ है। कहा की जिला चिकित्सालय पौड़ी को पीपीपी मोड में दिए जाने का कोई औचित्य नहीं बनता। यह जनहित ओं के साथ खिलवाड़ है। जनता भी इस पर सवाल उठा रही है।

कार्यक्रम में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव सागर, युवा कांग्रेस जिला महासचिव रोहित गुसाईं, छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, रेखा भंडारी, भरत सिंह रावत, नगर अध्यक्ष सेवादल युद्धवीर सिंह रावत , प्रदेश सचिव सेवा दल उपेन्द्र रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *