आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना के लिए खास होंगे पंद्रह दिन

सिंगोरी न्यूजः आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना(अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना) पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार पौड़ी में अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 15 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2019 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जबकि 23 सितम्बर, 2019 को जनपद में आयुष्मान भारत दिवस के मौके पर वृहद् स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत लोगों को योजना की उपचार संबंधी जानकारी देते हुए प्रचार सामाग्री भी वितरित की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत दिवस के अवसर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम में अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कहा कि कण्डोलिया मैदान में 23 सितम्बर, 2019 को आयोजित होने वाले पोषण मेला के साथ ही उक्त कार्यक्रम आयोजित करायें। योजना का उद्देश्य गरीब, असुरक्षितध्अतिसंवदेनशील एवं सुविधा वंचित वर्गों के आकस्मिक चिकित्सा व्यय भार को कम करना एवं गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है। कहा कि योजना के अन्तर्गत परिवार के सभी उम्र के सभी सदस्यों को सम्मिलित किये जाने का प्राविधान है तथा योजना के लाभार्थी को सम्पूर्ण भारत वर्ष के पंजीकृत राजकीय एवं निजी चिकित्सालयांे में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिये उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा 25 दिसम्बर, 2018 को अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना का शुभारम्भ किया गया।
जिला नोडल अधिकारी एम.एस.बी.वाई. डाॅ. तेलिया ने बताया कि जनपद पौड़ी में आयुष्मान भारत के लगभग 01 लाख 23 हजार, 364 परिवार सम्मिलित है एवं अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के लगभग 05 लाख 63 हजार 907 सम्मिलित है। जनपद में 18 सितम्बर, 2019 तक 2 लाख 30 हजार 798 कुल गोल्डन कार्ड्स बनाये गये हैं, जिसके अन्तर्गत आयुष्मान भारत के 16 हजार 96 तथा अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड के 02 लाख 14 हजार, 702 गोल्डन कार्ड्स सम्मिलित हैं। योजना के तहत जनपद में 12 चिकित्सालय पंजीकृत है, जिनमें 10 राजकीय चिकित्सालय तथा 02 निजी चिकित्सालय सम्मिलित है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, डीपीओ महिला सशक्तिकरण बाल विकास जितेन्द्र कुमार, विजय डोभाल, दिनेश शाह, शुभम नेगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *