अच्छी खबरः प्रदेश में जल्द होगी 1400 स्टाफ नर्सों की भर्ती, सीएम ने दिए निर्देश

सिंगोरी न्यूजः सूबे में उन बच्चों के लिए अच्छी खबर है जिन्होंने स्टाफ नर्स का कोर्स किया है। प्रदेश में अब जल्द ही स्टाफ नर्सों की भर्ती होने वाली है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ंिसह रावत ने भर्ती प्रक्रिया शीघ्र कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे मंे प्रशिक्षितों के लिए बहुत सुनहरा मौका है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति व आगामी वर्ष में होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए जल्द प्रदेश में 1400 स्टाफ नर्सों की भर्ती करना चाहती है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस संबंध में प्राविधिक शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि जल्द ही वह इस प्रक्रिया को पूरी करे। वर्तमान में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 700 से अधिक डॉक्टरों व असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में चयन बोर्ड से नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया में समय लग सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत स्टाफ नर्सेज की नियुक्ति प्रक्रिया में कतई बिलंब नहीं चाहते। उन्होंने स्वास्थ विभाग को तत्काल भर्ती नियमावली में एक बार के लिए संशोधन करने के निर्देश दिए हैं, तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के माध्यम से नर्सों की भर्ती करन के निर्देश दिए हैं। ताकि जल्द ही यह नियुक्ति पूरी की जा सके। जाहिर तौर अन्य मौकों की तरह इस नियुक्ति प्रक्रिया में किसी तरह की लेटलतीफी व हीलाहवाली की स्थितियों को सीएम ने खत्म कर दिया है। तय मानकर चलों की यह प्रक्रिया यथा समय ही संपंन होगी।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी से निपटने व अगले वर्ष कुंभ मेले के लिए सरकार को सबसे अधिक डॉक्टरों व स्टाफ नर्स की आवश्यकता है, सरकार ने इसे देखते हुए हाल ही में इंडियन पब्लिक हैल्थ स्टैंडर्ड के मानकों को पूरा करने के लिए नर्सों के 1 हजार पद सृजित किए हैं। वहीं पहले से करीब 400 पद खाली चल रहे हैं। इन 1400 पदों पर स्टाफ नर्स की नियुक्ति में तेजी लाने के लिए सरकार ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के माध्यम से नर्सों की भर्ती का निर्णय लिया है। बता दें कि प्रदेश में एक अच्छी खासी तादान उन प्रशिक्षितों की है जो स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह खबर उन प्रशिक्षितों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। photo file

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *