गुलदार के हमलों से सहमा पहाड़, 24 घंटों में दो बच्चों ने गंवाई जान
खिर्सू/श्रीनगर। रविवार की रात फिर से खिर्सू विकास खंड में गुलदार के हमले की दूसरी घटना ने पूरे पहाड़ को सहमा दिया। महज 24 घंटों के समयांतराल में खिर्सू से सटे श्रीनगर के ग्लास हाउस में गुलदार ने एक चार वर्षीय बालक को निवाला बना दिया। एक के बाद एक हुई इन दो घटनाओं से दहशत का होना स्वाभाविक सा है। प्रभावित लोगों में प्रशासन के प्रति गुस्सा है।
बता दें कि बीते शनिवार को खिर्सू ग्वाड में 11 वर्षीय बच्चे को निवाला बनाया था। जबकि रविवार को ग्लास हाउस निवासी सलामुद्दीन का छोटा बेटा अयान अंसारी (4) को गुलदार ने निवाला बनाया। यह घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है जब वह घर के आंगन में खेल रहा था। और परिजन भी वहां मौजूद थे।
इसी दौरान एक अयान को उठाकर ले गया। परिजन और अन्य लोग उसके पीछे दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घर से करीब 20 मीटर दूर अयान का खून से लथपथ शव मिला।