देहरादून, लोक सभा निर्वाचन, 2024 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी देहरादून सुश्री नीतू भण्डारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में डिप्टी कमानडेन्ट, केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल जौलीग्राण्ट एयरर्पाेट देहरादून ने अवगत कराया कि निर्वाचन हेतु मानक प्रचालन प्रकिया (एस.ओ.पी.) बनाई जा चुकी है। इनके द्वारा अवगत कराया कि आयकर विभाग की तरफ से नामित अधिकारी एयरर्पाेट पर निर्वाचन संबंधी कैश अथवा बहुमूल्य धातु के पकड़े जाने पर उनका सहयोग करेंगे। वाणिज्यिक हवाई अड्डों हेतु ए.टी. सी. चार्टेड विमान या हेलीकॉप्टर के लैंडिग संबंधी ट्रेवल प्लान राज्य के सी.ई.ओ. एवं जिले में डी.ई.ओ. को यथाशीघ्र अधिमानत आधा घण्टा पहले सूचित करेंगे। ए.टी.सी. ऐसे सभी चार्टेड विमानों के लैंडिंग, उड़ान भरने, यात्रियों की संख्या, माल सूची, रूट प्लान का रिकार्ड रखेंगे। जिसकी सूचना विमान लैंड करने के तीन दिन के भीतर सीईओ एवं डीईओ को उपलब्ध कराई जाएगी। छूट प्राप्त विशिष्ट व्यक्तियों के अतिरिक्त व्यक्तिगत सहायक / सहायकों को स्क्रीनिंग प्रोसेस से गुजारा जाना अपेक्षित होगा। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति उपरान्त जीली ग्रान्ट एयर पोर्ट पर तैनात एफ.एस.टी./एस.एस.टी. टीम को एक दिवस हेतु टेम्परेरी वी.आई.एस. प्रदान किया जाएगा।
सहायक कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड नागरिक उडड्यन विकास प्राधिकरण दून हेली ड्रोम रोड देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा सिंगल इंजन तथा डबल इजन हेलीकॉप्टर के परिचालन सबधी दरो की जानकारी यथासमय उपलब्ध करा दी जायेगी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाअधिकारी द्वारा सस्तुति उपरान्त दून हेली ड्रोम पर तैनात एफ. एस.टी./एस.एस.टी. टीम को एक दिवस हेतु टेम्परेरी वी आई एस प्रदान किया जाएगा।
सहायक निदेशक आयकर (अन्वेषण), आयकर देहरादून / नोडल अधिकारी, आयकर लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 ने अवगत कराया कि जौली ग्रान्ट एयर पोर्ट एवं सहस्त्रधारा हैलीपैड हेतु आयकर विभाग की एयर इन्टेलीजेन्स टीम तैनात की जा चुकी है।