उत्तराखंड कांग्रेस में पतझड़ का दौर जारी है। यहां नेता इस्तीफों की झड़ी लग रही है। आज कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और कालाढूंगी से प्रत्याशी रहे महेश शर्मा ने भी पार्टी को बॉय बॉय कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व अन्य नेताओं की मौजूदगी में शर्मा ने भगवा धारण कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।