ग्राम सौड़ में घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख April 20, 2024 The Singori TimesNews खबर, उत्तराखंड के उत्तरकाशी से है। यहां तहसील मोरी के ग्राम सौड़ में एक आवासीय मकान में आग लग गई। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन घर का सामान जलकर राख हो गया।