स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम

स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सचिव जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अकरम अली की अध्यक्षता में ”बच्चों को तम्बाकू उद्योग
के हस्तक्षेप से बचाना“ थीम को लेकर जी.बी.पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी
में जनजागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण
कार्यक्रम की जिला सलाहकार स्वेता गुंसाई द्वारा इस वर्ष की थीम के सम्बन्ध में विस्तृत
जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में श्री अकरम अली द्वारा कहा गया कि, नशा और तम्बाकू निषेध पर चलाये
जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान विद्यालयों में भ्रमण से यह बात सामने आ रही
है कि आज हमारे देश में युवा वर्ग सबसे अधिक तम्बाकू सेवन और नशे की ओर बढ़
रहा है शिक्षण संस्थानों में बच्चे अपना भविष्य बनाने आते हैं इसलिए बच्चों
को अपने व्यक्तित्व को मजबूत करने की आवश्यकता है कई बार बच्चे तम्बाकू व नशे
जैसे दलदल में फंस जाते है , इसलिए आवश्यक है कि युवा पीढ़ी तम्बाकू और नशे जैसी
चीजों के सेवन से दूर रहे। उनके द्वारा कहा गया कि व्यक्ति को ऐसा कोई काम नही
करना चाहिए जिससे उसके आस पास रह रहे लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो
धुम्रपान उपयोग भी इसमें एक है धुम्रपान से व्यक्ति स्वंय तो रोग का शिकार
होता है उसके साथ ही उसके आस पास के लोग भी इससे प्रभावित होते हैं।
उन्होने कहा कि तम्बाकू उत्पादों से दूर रहने और और इसे छोडने की पहल
प्रत्येक व्यक्ति को स्वंय से करनी चाहिए उनके द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा से
प्राधिकरण की ओर से इस सम्बन्ध में समय समय पर विभिन्न स्थानो में जागरुकता
कार्यक्रम संचालित किये जाते रहते हैं। उनके द्वारा विभाग को तम्बाकू नियंत्रण से
सम्बन्धित कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उपस्थित
लोगों को तम्बाकू निषेध की शपथ भी दिलायी गयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार द्वारा तम्बाकू उपयोग से शरीर पर पड़ने
वाले दुष्प्रभाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी उनके द्वारा कहा गया कि तम्बाकू सेवन
हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जिससे हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की घातक
बिमारियां हो सकती हैं, इसे छोडने के लिए बस एक मजबूत फैसले की जरुरत है।
उन्होने बताया कि यदि कोई व्यक्ति तम्बाकू की लत से ग्रसित है और इसे छोडना
चाहता है तो विभाग द्वारा संचालित जिला प्रकोष्ठ में काउंसलर की सहायता से सम्बन्धित
व्यक्ति की काउसलिंग की जाती है, साथ ही निकोटेक्स की दवाई सम्बन्धित व्यक्ति
को मुफ्त उपलब्ध करायी जाती है। यदि किसी व्यक्ति को तम्बाकू या नशे की लत हो गयी
है तो उसे प्यार,सहयोग व सहानुभूति से उसे इस दलदल से बाहर निकाला जा सकता है।
विभाग की ओर से जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के साथ ही आमजन को जागरुक
करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं केवल एक दिन तम्बाकू निषेध
दिवस मनाने से नही बल्कि प्रत्येक दिन तम्बाकू उत्पादों का निषेध कर इस दिवस की
परिकल्पना पूर्ण हो सकती है।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा तम्बाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में छात्रों
द्वारा नशे को लेकर नुक्क्ड नाटक प्रस्तुत करने के साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी
चलाया गया , विभाग द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले इंजीनियरिंग कालेज के
छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पारुल गोयल, डीन स्टूडेंट
वैलफेयर एच.एस.गोयल,जिला शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्थवाल,एसएचओ कोतवाली
पौड़ी एन.के.भट्ट प्रो0 संजय गैरोला जिला आशा समन्वयक दिनेश शाह, डा0 अमित
मेहरा व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *