शहर के एक निजी स्कूल में छात्रों द्वारा की अनुशासनहीनता का मामला थाने पहुंच गया है। छात्रों के अभिभावक व नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष पर स्कूल प्रबंधन की ओर से धमकाने के आरोप है।
स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूल में अध्यनरत एक छात्र व एक छात्रा स्कूल समय पर बंक मार कर स्कूल यूनीफार्म में कहीं और निकल गए थे। इस अनुशासनहीनता के चलते विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें स्कूल से निष्कासित कर दिया। पैरेंट्स की मांग पर दोनों बच्चों को टीसी दी गई।
स्कूल प्रबंधक का आरोप है कि छात्र के अभिभावक जो पूर्व अध्यक्ष के रिस्तेदार ने उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है और आरोपी गिरफ्तार की मांग करते हैं।
आरोप है कि टीसी थमाए जाने पर बेनाम ने स्कूल के प्रबंधक दामोदर प्रसाद मंमगांई को टेलीफोन पर धमकाया। कहा कि वे मेरे रिश्तेदार हैं। अब तुम्हें पता चलेगा कि स्कूल के व्यवसाय में कितना फर्क पड़ता है। इस धमकी प्रबंधन के पास ऑडियो मौजूद है इसका जिक्र उन्होंने पुलिस की दी गई तहरीर में भी किया है।
उधर बेनाम ने कहा कि मेरी स्कूल प्रबंधक से इस संदर्भ में वार्ता जरूर हुई लेकिन बहुत सामान्य व मित्रवत वार्ता हुई है। किसी तरह से धमकाने के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।