पौड़ी: सुपरवाइजर व मतगणना सहायकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंः अपर जिलाधिकारी

89 सुपरवाइजर व 275 मतगणना सहायकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

पौड़ी: नगर निकाय चुनाव- 2024 के तहत मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतगणना कार्मिकों, रिटर्निंग ऑफिसर्स और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स को मतगणना से संबंधित प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 89 सुपर वाइजर व मतगणना सहायक 275, जबकि 03 मतगणना सहायक अनुपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्मिकों को अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना आवश्यक है। उन्होंने मतगणना के प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी दी और सभी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना केंद्र पर अनुशासन बनाए रखने, संवेदनशील सूचनाओं के प्रबंधन सहित अन्य पर जोर दिया। उन्होंने कार्मिकों को यह भी कहा कि मतगणना प्रशिक्षण ध्यानपूर्वक प्राप्त करें, यदि कहीं कोई शंका हो तो उसका समाधान कर लें।

प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी नोडल दीपक रावत ने प्रशिक्षण में संबंधित कार्मिकों को मतगणना के दिन सदस्यों व अध्यक्षों के मत पत्रों को अलग-अलग रखना, उम्मीदवार के वैध व अवैध मतपत्रों को अलग रखना, कौन से मतपत्र रद्द होने हैं सहित अन्य की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी गई है उसे गंभीरतापूर्वक समझे, जिससे मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

प्रशिक्षण में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक रणजीत सिंह नेगी, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण स्वराज सिंह तोमर सहित अन्य उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *