पौड़ी: नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने डॉ0 पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल डिग्री कॉलेज कोटद्वार में बनाए जाने वाले मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
शुक्रवार शाम को संयुक्त निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर लगाई जाने वाली बैरिकेडिंग की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बैरिकेडिंग पर्याप्त मजबूत हो और भीड़ को नियंत्रित करने में सक्षम हो। इस दौरान मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम पर लगाए जाने वाले सुरक्षा उपकरणों जैसे सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर, अग्निशमन उपकरणों, फायर अलार्म आदि की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान मतपेटियों के रखरखाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि मतपेटियां सुरक्षित स्थान पर रखी गई हैं और उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने चुनाव सम्बन्धी अन्य सामग्रियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।