पेयजल से संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

पेयजल से संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, जारी किए कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर

पौड़ी: आगामी ग्रीष्म ऋतु को मध्यनजर रखते हुए पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उत्तराखंड जल संस्थान पौड़ी, कोटद्वार व जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी, उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन गिरीश गुणवंत ने कहा कि गर्मियों के सीजन में पेयजल की समस्या को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किए गये हैं। उन्होंने कहा कि आम जनमानस पेयजल की शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं। जिससे उन क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर का कंट्रोल रूम विकास भवन में स्थापित किया गया है, कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 01346-222015, 8755069272, 9997186712, 8477873030 पर आम जनमानस पेयजल की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। वहीं नगर निकाय पौड़ी, श्रीनगर, थलीसैंण, जोंक तथा विकासखंड पौड़ी, बीरोंखाल, खिर्सू, एकेश्वर, कोट, पाबौ, पोखड़ा, कल्जीखाल व थलीसैंण के लिए उत्तराखंड जल संस्थान पौड़ी में कंट्रोल स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 01368-222015, 8755069272, 9997186712, 8477873030 जारी किया गया है। जबकि नगर निकाय कोटद्वार, दुगड्डा व सतपुली और विकासखंड द्वारीखाल, दुगड्डा, यमकेश्वर, रिखणीखाल, जयहरीखाल और नैनीडांडा के लिए उत्तराखंड जल संस्थान कोटद्वार में कंट्रोल रूम बनाया गया है, कंट्रोल के दूरभाष नंबर 01382-222219, 6399322568, 9917534516 पर इन क्षेत्रों के लोग पेयजल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *