डीएम ने लिया नीलकंठ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायज़ा

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शुक्रवार को नीलकंठ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली और पुलिस प्रबंधन समेत तमाम व्यवस्थाओं को गहराई से परखा और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में कांवड़ मेले में सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेला पूरी तरह व्यवस्थित है और जहां भी कोई समस्या सामने आ रही है, उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा नीलकंठ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने पीपलकोटी–दियूली पार्किंग, पुलिस चेक पोस्ट और भंडारों का निरीक्षण किया। उन्होंने भंडारा संचालकों से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने वहीं मेडिकल रिलीफ प्वाइंट में पहुंचकर दवाइयों की गुणवत्ता परखी और निर्देश दिए कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों के ठहरने आदि की व्यवस्था की भी जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने नीलकंठ क्षेत्र में शौचालयों की स्थिति का जायज़ा लेते हुए जिला पंचायत को नियमित सफाई और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत कर फीडबैक लिया, जिस पर उन्होंने अवगत कराया कि सभी व्यवस्था सुचारु है, केवल कभी कभी बिजली कटौती हो जाती है। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को सख़्त निर्देश दिए कि हर शटडाउन की पूर्व सूचना प्रशासन को दी जाए और उसका समय सुनिश्चित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने विद्युत मेंटेनेंस को समयबद्ध रूप से किए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेला कंट्रोल रूम, पुलिस चौकी और खोया-पाया केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी की स्थिति जानी और वायरलेस संचार (वॉकी-टॉकी) को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग भी भीड़ को बेहतर तरीके से संभाल रहा है। पुलिस विभाग ने अवगत कराया कि अभी तक 100 से अधिक श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जन सुविधाओं के विस्तार के लिए जिला योजना में आवश्यक प्रस्ताव भेजें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को जलपान वितरित किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, पौड़ी रेखा आर्य, क्षेत्राधिकारी तुषार सिंह बोरा, अनुज कुमार, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेन्द्र पांडेय, तहसीलदार वैभव जोशी, ईओ नगर पंचायत अंकित राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
DIPR PAURI GARHWAL

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *