राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए चार मुकाबले
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, दर्शकों की भीड़ से गुलज़ार रहा कंडोलिया मैदान
सूचना/पौड़ी/16 नवम्बर 2025:
कंडोलिया खेल मैदान में जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा दिन रोमांच और प्रतिस्पर्धा से सराबोर रहा। मैदान पर खिलाड़ियों का जज़्बा और दर्शकों का उत्साह लगातार बना रहा।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयबीर सिंह रावत ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच देती हैं बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और खेलभावना को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि फुटबॉल युवाओं में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करने वाला खेल है, ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पिथौरागढ़ ने बागेश्वर को कड़े संघर्ष में 2–1 से हराया। दूसरे मुकाबले में देहरादून ने उधम सिंह नगर पर 1–0 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में चंपावत ने अल्मोड़ा को एकतरफा मुकाबले में 5–0 से शिकस्त दी। वहीं चौथे मुकाबले में हरिद्वार ने टिहरी को 5–4 से मात देकर अपनी विजय दर्ज की।
दर्शकों के उत्साह और खिलाड़ियों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन को यादगार बना दिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन के मुकाबलों का स्थानीय खेल प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है। राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन यानि समापन अवसर पर पहले सेमीफाइनल और उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा।

