एक नजरः दून प्रशासन पर

सिंगेारी न्यूजः कोरोना महामारी में दून प्रशासन हरकत में है। ऐसा कहना है कि जनपद के जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव का। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 62 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 132 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 36 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 323 हो गई है, जिनमें 252 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक अन्य राज्यों से आने वाले कुल 62 व्यक्तियों की सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, दून अस्पताल में 37, आशारोड़ी में 25 सैम्पल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 45 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 22, होटल विक्टरी में 1, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में 22 सैम्पल शामिल हैं।
आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद में 41042 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। इसी प्रकार आंगबाड़ी एवं आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद में होम क्वारेंटीन किये गये 1328 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 17 टीमों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में 399 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 1354 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 2 राहत शिविरों में ठहरे हुए 36 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ीध्मजदूरी करने आये 26 श्रमिकों जिन्हे जैन धर्मशाला देहरादून में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज विभिन्न ड्यूटियों में तैनात कार्मिकों को 162 एन-95 मास्क, 600 ट्रिपल लेयर मास्क, 5 पीपीई किट, 40 सेनिटाइजर, 325 सर्जिकल गलब्स, 300 एक्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 73 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *