सावधानः सैन्य अधिकारी की फेक फोटो वाॅटसअप डीपी लगाकर हो रही है ठगी

सिंगोरी न्यूजः साइबर क्राइम करने वालों की हौसले किस कदर बुलंद हैं, आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी तरह का एक मामला दीपनगर में प्रकाश में आया है। जिसमें वाॅटसअप पर सेना की वर्दी वाली फेक फोटो लगाकर नवीन चन्द्र से 46600 लूट लिए। पुलिस को दी तहरीर में नवीन ने बताया कि 01 मार्च 2020 को ओएलएक्स पर अपना वाहन मैक्स पिकअप बिक्री हेतु डाला था। इसके बाद मुझे मोबाइल नंबर 9996397943 से काॅल आया कि वह मेरा वाहन खरीदना चाहता है। मैंने ओएलएक्स पर वाहन की कीमत 2.80 लाख रूपए लिखी थी। फोन पर ही मोल भाव में उसने कहा कि मैं 2.70 लाख रूपए ही दूंगा। इतने में ही बात तय हो गई।
उसके बाद उसने भुगतान की बात पर कहा कि आप गूगल पे व फोन पे चलाते हो, तो मैं पैसा उसमें ट्रांसफर कर दूंगा। मैं गूगल पे का उपयोग करता हूं। उसने मेरे मोबाइल पर अपना गूगल पे लिंक भेजा। और कहा कि इस पर क्लिक करो। इस प्रक्रिया में उसने मेरे खाते से 23000.00 रूपए निकाल दिए। तब तक मुझे इस निकासी का पता नहीं था। उसने फिर फोन किया कि इस लिंक पर पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं आप किसी दूसरे खाते का लिंक भेजो। मैं तब तक भी उस जालसाज के सारे परपंच से अनजान था। मैंने अपने दोस्त अनिल रांगण से खाता लिंक बताने की बात की, तो उसने अपना खाता लिंग उक्त नबंर पर सेंड कर दिया। अनिल ने अपना खाता उसी समय चैक किया तो उसके खाते से 23600.00 की राशि निकल चुकी थी। जब पैसा आने बजाए खाते से निकल गए तो मैंने अपना खाता भी चैक किया। तब पता चला कि मेरे खाते से पहले ही 23000 रूपए निकल चुके हैं। जालसाजी कर उसने मुझ से 46600.00 की रकम लूट ली।
इस संदर्भ में जब उससे बात हुई तो उसने भी यह बात स्वीकारी कि पैसा मेरे खाते में आया है। उसने कहा कि इन खातों में पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है कोई दूसरा खाता दो। उसके बाद उसने अब अपना मोबाइल स्विच आॅफ कर दिया है। महोदय उसने अपने वाॅटसप पर किसी आर्मी अफसर को फोटो लगा रखा है। इस वजह से मैंने उस पर भरोसा कर दिया। अब गाड़ी खरीदने को लेकर 9365507428, 7636817809 काॅल आ रहे है। इस वाॅटसप नंबर पर किसी पुलिस अधिकारी की फोटो लगी है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *