बड़ा हादसा टला

मौत के मुहं से कैसे निकलते हैं यहां एक ऐसा ही वाकया सामने आया है। हरिद्वार मार्ग पर टैक्सी यूनियन के सामने सीवर चैंबर साफ करते समय अचानक सीढ़ी फिसल गई। इससे एक कर्मी मैनहोल के अंदर जा गिरा। साथी कर्मी ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्र किया। करीब आधा घंटे रेस्क्यू कर मैनहोल में गिरे सफाई कर्मी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ।
गौरतलब है कि हरिद्वार रोड स्थित टैक्सी यूनियन के सामने जल संस्थान (सीवर विंग) के सीवर चैंबर की सफाई चल रही थी। इसी बीच सीढ़ी के सहारे चैंबर की सफाई कर रहा एक कर्मी अचानक सीढ़ी फिसलने से सीधे मैनहोल के अंदर जा गिरा। गहरे मैनहोल में उसे गिरते देख साथी कर्मी ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग एकत्रित हुए और घटना की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी को दी। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर मैनहोल में गिरे कर्मी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर उसे होश में लाया गया। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर और हो जाती तो अनहोनी हो सकती थी। विभाग के सुपरवाइजर चेतराम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चैंबर की सफाई के दौरान सीढ़ी फिसलने से घटना हुई। भगवान का शुक्र्र है कि संविदा कर्मी विनोद की हालत ठीक है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *