बाड़ीकोट में बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार हुआ ढेर, मिली राहत

सिंगोरी न्यूजः पिछले दिनों अल्मोड़ा नगर पंचायत भिकियासैंण के बाड़ीाकोट में गुलदार ने एक 13 साल की बालिका को निवाला बनाया था। गत रात वहां तैनात शिकारी दल ने आतंक के उस पर्याय को ढेर कर दिया है। इससे लोगों ने अब राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि बीते 19 सितंबर को बाड़ीकोट की सात वर्षीय दिव्या पुत्री गिरीश सिंह घर के नजदीक ही हमला कर निवाला बना दिया था। जब बच्ची अपने घर के पास खेल रही थीं इसी बीच तेंदुआ उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। उसके बाद एक और बालिका पर गुलदार ने हमला किया। वन विभाग ने वहां पिंजरे तो लगाए लेकिन खूनी पंजों को कैद करने में सफलता नहीं मिली।
स्थानीय लोगो की मांग पर वन विभाग ने उसे आदमखोर घोषित कर वहां शिकारी दल तैनात किया गया। चार दिन की रात दिन की लगातार रेकी लेकिर असफल रहे। बीती रात लखपत सिंह और अली अदनान पनपोला में सर्च अभियान पर थे। इसी दौरान शिकारी अदनान अली ने के निशाने पर आदमखोर आया और एक ही फायर में अदनान ने उसे वहीं ढेर कर दिया। इससे लोगों ने अब राहत की सांस ली है।
उधर पौड़ी के ओखल्यूं तोक में अभी लोगों की दिनचर्या पटरी पर नहीं लौट पाई है। लोग शिकारी दल की मंाग कर रहे हैं। लेकिन वन विभाग फिलहाल पिंजरों पर ही अटका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि क्या वन विभाग इसी तरह की किसी दूसरी दर्दनाक घटना का इंतजार कर रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष बढ़ रहा है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *