भ्रष्टाचार से दूर रहेगी पौड़ी की जिला पंचायत, मगर कैसे ?

सिंगोरी न्यूजः परिचय की प्रारंभिक औपचारिकताओं के साथ पौड़ी जिला पंचायत की बैठक एक विशेष मशविरे के साथ शुरू हुई। यहां सदस्यों ने सुझाव रखा कि विकास कार्य तो खूब कराए जायं लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार से दूर रखा जाय। सवाल बेहद अहम रहा और विचारणीय भी। लेकिन यह सवाल अपने आप में कई खड़ा करता है कि आखिर यह होगा कैसे। खैर बेहतरी की उम्मीद की जानी चाहिए। इन्हीं सलाहों सुझावों के साथ नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी की अध्यक्षता में प्रथम बैठक संपंन हुई। अध्यक्ष समेत जिला पंचायत की उपाध्यक्ष रचना बुटोला अध्यक्ष सहित सभी जिला सदस्यों को बधाई दी और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी।
बैठक में खास बात यह रही कि विकास खंड खिर्सू की जिला पंचायत सदस्य आरती भंडारी ने सदन में कहा कि भ्रष्टाचार से दूर रहकर कार्य किए जाने वाहिए। बात सौ पते की जरूर हुई। इसकी जितनी सराहना हो सके की जानी चाहिए। लेकिन इस पर एक बड़ा सवाल है। कि यह सब होगा कैसे पता नहीं। आगे जो हो उस पर बाद में बात होगी लेकिन बड़ी बात यह है कि इस तरह की विचार में इस बैठक में निकल कर आये हैं। बैठक में दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की समस्याएं उठी तो पहले बजट से सौर ऊर्जा की व्यवस्था पर जोर दिया गया। यहां बंजर खेतों में हल चलाने क बात हुई। साथ ही जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर सभी को एक बार प्रशिक्षण दे दिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जिला पंचायत की इस प्रथम बैठक से सभी का कार्यकाल शुरू हो चुका है। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पौड़ी को प्रथम बैठक के प्रस्तावों की प्रविष्टि करने को कहा, ताकि अगली बैठक में प्रथम बैठक की पुष्ठि की जा सके। साथ एक वाट्सएप ग्रुप बनाने तथा सभी जन प्रतिनिधियों को उससे जोड़ने को कहा, ताकि एक दूसरे से सम्पर्क बना रहे। उन्होंने सभी जिला पंचायत सदस्यों के आईडेन्टी कार्ड भी बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्य, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पौड़ी सन्तोष खेतवाल, डीपीआरओ एमएम खान, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जिला पंचायत की इस प्रथम बैठक से सभी का कार्यकाल शुरू हो चुका है। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पौड़ी को प्रथम बैठक के प्रस्तावों की प्रविष्टि करने को कहा, ताकि अगली बैठक में प्रथम बैठक की पुष्ठि की जा सके। साथ एक वाट्सएप ग्रुप बनाने तथा सभी जन प्रतिनिधियों को उससे जोड़ने को कहा, ताकि एक दूसरे से सम्पर्क बना रहे। उन्होंने सभी जिला पंचायत सदस्यों के आईडेन्टी कार्ड भी बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्य, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पौड़ी सन्तोष खेतवाल, डीपीआरओ एमएम खान, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *