बड़ी खबरः सात जून को फिर से जलेंगे इंकलाब के दिये

सिंगोरी न्यूजः सात जून यानी कल। अपनी मांगों के लिए कर्मचारी फिर से अपनी एकता और इंकलाब का संकेत देंगे। मांग की ओर ध्यान खींचने के लिए सरकारी कर्मचारी दीप जलायेंगे। कर्मचारी नेताओं ने अपने सभी साथियौ से अनुरोध किय है 7 जून 2020 को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चे के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाल हेतु केंद्र और राज्य सरकार से अपील किये जाने के सम्बंध में अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर अपने बुढ़ापे के अंधकार को उजाला करने यानी छच्ै को समाप्त करने हेतु आप सभी से अनुरोध है कि सहयोग करने का कष्ट करेगे। इस पर एक्सरसाइज के लिए बाकायदा आॅनलाइन बैठक की गई
वर्तमान में कोरोना महामारी में अपनी जायज मांग को सरकारों तक पहुंचाने का ये छोटा सा प्रयास है इसलिए आप सभी ब्यक्तिगत जिमेदारी समझते हुए सहयोग करने का कष्ट करेगे। और अन्य साथियौ को भी कार्यक्रम सफल बनाने हेतु प्रेरित करेंगे। प्रत्येक साथी से अनुरोध यह भी है कि सोशल मीडिया में कार्यक्रम की फोटो भी भेजते रहना ताकि कल पूरा उत्तराखण्ड दीपकों से जगमगाए और जल्द ही केंद्र और राज्य सरकारे हमे पेंशन जो कि हमारा हक है दे दे। ऑनलाइन मीटिंग मे राष्ट्रीय अध्यक्ष बी0पी0रावत, प्रदेश सयोजक मिलिंद बिष्ट, मण्डल अध्य्क्ष जयदीप रावत, जसपाल रावत, मेहरबान भण्डारी, सीताराम पोखरियाल मण्डलीय सचिव, संजय नेगी आदि शामिल हुए। फोटो सांकेतिक

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *