मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य को मिलकर भेदेंगे: त्रिवेन्द्र

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में लगातार कांग्रेस के बड़े-बड़े सुरमा त्रिवेंद्र के समर्थन में कमल खिलाने के लिए आए आगे

देहरादून। जैसे जैसे चुनाव प्रचार तेजी पकड़ता जा रहा है वैसे हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा बढ़ता जा रहा है। इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धरमपुर और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल व एसपी सिंह भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के समर्थन में पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस से आए ये दोनों नेता प्रभावशाली हैं। ऐसे में प्रत्याशी त्रिवेंद्र की जीत रिकार्ड मतों की ओर बढ़ रही है।
बालावाला में आयोजित कार्यक्रम में त्रिवेंद्र ने कहा मेरी लड़ाई व्यक्तिगत तौर पर कभी किसी भी नेता से चाहे वह हरीश रावत हों या एसपी सिंह, नहीं रही, उनकी लड़ाई विचारधारा और मुद्दों से रही है। आज भी वह इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। उन्होंने एसपी सिंह के सहज और सरल व्यक्तित्व की तारीफ की।
त्रिवेंद्र ने कहा कि आज भारत की अंतर चेतनाएं जागृत हुई हैं। भारत करवट बदल रहा है और अपने असली स्वरूप की ओर जा रहा है। सनातन की परंपरा आज उन्हें अंदर से कहीं ना कहीं कर रही है और उत्प्रेरित कर रही है। मोदी जी के नेतृत्व में आज देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। मोदी जी के नेतृत्व में हमारी अर्थव्यवस्था अगले 3 सालों में तीसरे स्थान पर आ जाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसपी सिंह सैकड़ो समर्थकों सहित भाजपा में शामिल होने पर त्रिवेंद्र ने फूल मालाओं से स्वागत किया। एसपी सिंह ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की नयी ऊंचाई को छू रहा है। छिद्दरवाला में पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक संगठन के सैनिक सम्मान कार्यक्रम में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। और अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों से त्रिवेंद्र रावत भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला , अनीता ममगाई, शमशेर सिंह पुंडीर, राजपाल रावत , बुद्धदेव सेमवाल आदि मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *