राजनीतिः भाजपा कांग्रेस के तिल्लिसम बीच एक नजर क्षेत्रीय दल यूकेडी पर

सिंगोरी न्यूजः लंबे समय से में अपने सूबे में हासिए पर सरकी उत्तराखंड क्रांतिदल ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उत्तराखंड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह पांगती को दल का सर्बोच्च विशेष अधिकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस प्रयोग से उम्मीद बेहतरी की की जानी चाहिए। लेकिन इसके क्या परिणाम आयेंगे इसके लिए तो इंतजार ही करना होगा।
पत्रकारों से बातचीत में दिवाकर भट्ट ने कहा कि, यूकेडी की सदस्य संख्या में दिनों दिन बढोत्तरी के साथ युवाओं की टीम तैयार होती जा रही है। राज्य के युवा अब भाजपा कांग्रेस की नीतियों से उकता चुके हैं त्रस्त हो चुके हैं। राज्य को युवा व अनुभवी नेतृत्व ही विकास की दिशा में आगे बढ़ा सकता है। कहा कि युवाओं का झुकाव यूकेडी की ओर हैं। पीसी थपलियाल को केन्द्रीय प्रवक्ता, प्रमिला रावत को केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ का केंद्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर बीडी रतूड़ी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, पुष्पेश त्रिपाठी, हरीश पाठक, राजेन्द्र बिष्ट, प्रताप कुंवर, राजेश्वरी रावत, मनमोहन पंत, राकेश राजपूत, विजय बौड़ाई एपी जुयाल, सुनील ध्यानी, शांति भट्ट, किशन सिंह रावत, देवेश्वर भट्ट, आशीष नौटियाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *