भ्रम फैलाने के हुनर में माहिर है भाजपाः राजपाल

सिंगोरी न्यूजः पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पौड़ी में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। यहंा वक्ताओं ने अपने नेता के व्यक्तित्व और कृतत्व पर रोशनी डाली। साथ ही कांग्रेस पार्टी व संगठन को मजबूत करने के साथ ही अपने नेता के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
नगर पालिका सभागार में आयोजित गोष्ठी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि आज इंदिरा जी ने देश को विकास की दिशा में अग्रसर किया है। कहा कि भाजपा के लोग जो कांग्रेस के बारे में भ्रांतियां फैलाते हैं। जनता को भ्रमित करने में भले ही वही वह माहिर हैं लेकिन उनको नेहरू जी भारत की खोज को पुस्तक को पढ़ना चाहिए। तब उन्हें समझ आएगा कि आखिर नेहरू जी और कांग्रेस ने देश के लिए क्या योगदान किया है। वरिष्ठ कांग्रेसी महेश ढौंडियाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा जी की नेतृत्व क्षमता पर रोशनी डालते हुए कहा कि मौजूदा पीएम मोदी जी को उनसे सीखने की जरूरत है। कहा कि तब जब पाकिस्तान ने भारत पर नजर डाली तो उन्होंने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था और आज चीन हम पर हमला कर रहा है हम उसका कड़ा विरोध तक नही कर पा रहे हैं।
नवल किशोर ने कहा कि इंदिरा जी ने अपनी जान देकर इस देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है ऐसे हम सबको मिलकर कांग्रेस को मजबूत करना है। अद्वेत बहुगुणा ने कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहार के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर वरिष्ट कांग्रेसी नेता व आंदोलनकारी यशोदा रावत जी को शोल भेंट कर सम्मानित किया गया और उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता के साथ अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष कमल रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील लिंगवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर, शिवम भंडारी, गिरीश बड़थ्वाल, मोहित सिंह, तामेश्वर आर्य, संजय नेगी,वीरेंद्र रावत, हरिश्चंद्र शाह, वीरेन्द्र नेगी, कैलाश बिष्ट, जयपाल बिष्ट, पदमेंद्र बिष्ट, नीलम रावत, रेखा भण्डारी, विनोद नेगी, भास्कर बहुगुणा, आकाश रावत, गोपाल नेगी, शुभंकर नेगी, अमन नेगी, प्रियांश रावत, गौरव सागर, प्रतीक बिष्ट आदि मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *