उत्तराखंडः कांग्रेस के बड़े नेता पर केस दर्ज, पूर्व मंत्री ने थाने में दिया धरना

सिंगोरी न्यूजः मामला रुद्रपुर के ग्राम मलसा गिरधरपुर का है। यहां बीते मंगलवार की रात कुछ आरोपियों ने पिता-पुत्र पर फायर कर उन्हें घायल कर दिया था। फिर क्या था। गांव का माहौल पूरी तरह से अशांत हो गया। बताया जा रहा है कि जब इसकी सूचना पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ को मिली तो वह गांव में गए और पता किया आखिर हुआ क्या है। ऐसा स्वयं पूर्व मंत्री का कहना है। लेकिन घटना के दूसरे दिन पुलिस ने पूर्व मंत्री पर के दर्ज कर दिया। आरोप है कि उन्होंने गांव में सभा की। लॉकडाउन का उल्लंघन किया।
पुलिसि में मुकदमा दर्ज होने से पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने पुलिस कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने पुलिस पर राजनीतिक दबाव डालकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। कहा कि राजनैतिक दबाव में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनका कहना है कि घटना के बाद वहअपने गांव में घायलों का हालचाल जानने गए थे। उनके अलावा उनके समर्थक भी कई जगहों पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए धरने पर बैठे। इस घटनाक्रम से अब प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई हैं कांग्रेस के बड़े नेता पूर्व सीएम हरीश रावत भी अपने उनके समर्थन में आ गए हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *