चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की चारधाम यात्रा तैयारी बैठक

चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की चारधाम यात्रा तैयारी बैठक
15 अप्रैल तक व्यवस्थाओं को चाक- चैबंद करने के निर्देश

ऋषिकेशः 22 फरवरी। आगामी उत्तराखंड चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की मानिटरिंग तथा यात्रा के सुचारू संचालन हेतु चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन“ की बैठक आज बृहस्पतिवार पूर्वाह्मन 11.30 ( साढ़े ग्यारह) बजे से नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रदेश सरकार के उच्चस्तरीय दिशा निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रा नियंत्रण संगठन अध्यक्ष /आयुक्त गढ़वाल मंडल, विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता शुरू हुई।
चारधाम यात्रा की इस प्रथम यात्रा बैठक में बीते यात्रा वर्ष की कार्ययोजना के परिणामों की समीक्षा आगामी श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम तथा श्री हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियों के विषय में मंथन हआ। बैठक में गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभाग 15 अप्रैल तक यात्रा तैयारियां पूर्ण करें तथा कार्यप्रगति से अवगत करायें।
कहा कि आगामी चारधाम यात्रा बेहतर ढ़ग से संचालित हो सके इसके लिए सभी विभाग तैयारियों में जुट जायें बताया कि अप्रैल माह में चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी प्रगति आख्या से अवगत करायेंगे।

बैठक में बीते यात्रा वर्ष की समीक्षा के आधार पर जिलाधिकारी, पुलिस – प्रशासन के शीर्ष अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं चारधाम यात्रा से संबंधित पर्यटन-तीर्थाटन,बीआरओ,राजमार्ग, पीडब्लूडी,संचार निगम,स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम,विद्युत,पेयजल खाद्य आपूर्ति विभाग,परिवहन विभाग,श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, श्री हेमकुंट गुरूद्वारा सभा, सहित सभी विभागों के आला अधिकारियों द्वारा यात्रा पूर्व व्यवस्थाओं को चाक चैबंद किये जाने की कार्ययोजना बनायी गयी।

बैठक में उपमहानिरीक्षक पुलिस गढवाल रेंज केएस नगन्याल ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान के लिए समुचित पुलिस बल तैनात किया जायेगा तथा तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु पुलिस तत्पर रहेगी। एसडीआरएफ,पुलिस बल गोताखोर टीम, ट्रेफिक पुलिस तथा मार्ग अवरूद्ध होने पर वैकल्पिक मार्गो के प्रबंधन हेतु पुलिस सजग है लोक सभा चुनाव को देखते हुए चारधाम यात्रा हेतु पीआरडी तथा होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया जायेगा।
जिलाधिकारी चमोली तथा बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी को श्री बदरीनाथ धाम यात्रा तथा श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ मे तथा केदारनाथ हेतु जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग एवं श्री गंगोत्री – यमुनोत्री धाम या़त्रा व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी उत्तरकाशी को निर्देशित किया गया। तीर्थयात्रियों की व्हाटसप/जिलाधिकारियों को शोसियल मीडिया पर प्राप्त आनलाइन /आफलाईन शिकायतों का निराकरण, यात्रा मार्ग बाधित होने पर पुलिस तथा आपदा प्रबंधन से समन्वयन तथा चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम के संचालन हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी उत्तरकाशी से जानकी चट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर स्ट्रीट लाईट लगवाने, बैंचों का निर्माण, बारिस से बचाव हेतु टिन शैड ,क्षतिग्रस्त रेलिंगों का सुधारकरण, सर्दी से बचाव हेतु अलाव व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। धामों मे मूलभूत सुविधओं परिवहन, आवास, स्वास्थ्य बिद्युत, पेयजल, संचार व्यवस्था, स्वच्छता, आदि व्यवस्थाओ के निर्देश दिये गये।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *