दुगड्डा में शहीद मेले के शुभारंभ पर बच्चों ने निकाली झांकी
जनपद के विकासखंड दुगड्डा में तीन दिवसीय शहीद मेले का शुभारंभ मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, कीर्तन मंडली और विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनो ने रंगारंग झांकियों का प्रदर्शन किया। झांकी के दौरान अमर शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। साथ ही देव डोलियों, भारत के बड़े अभियानों और सोलर प्रोजेक्ट का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित जनसमूह ने उत्साह के साथ सराहना की। यह आयोजन शहीदों के सम्मान और राष्ट्रीय जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्रीय विकास और पर्यावरणीय पहलुओं को भी उजागर करता है।