जीआईसी जयहरीखाल में होंगे अभिनव कार्यः सीएम

सिंगोरी न्यूजः अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार एवं द हंस फाउंडेशन की संयुक्त पहल पर संचालित रा.इ.का. जयहरीखाल अभिनव विद्यालय का शिलान्यास किया। यहां आयोजित समारोह मे उन्होने विद्यालय का जीर्णोद्वार एवं नवीनकरण कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
यहां संभा में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आवासीय विद्यालय अपने आप में अलग तरह के आवासीय विद्यालय होगा। यहां अभिनव कार्य किए जाएगें। जिस दिन से विद्यालय का शुभारंभ होगा, जो वातावरण पहले दिन से हो वही वातावरण दिया जाऐगा। विद्यालय का स्वरूप होगा कि प्रतिभाशाली बच्चोें का परीक्षा के आधार पर चयन होगा चाहे वह गरीब हो या अमीर हो उसकी शिक्षा में किसी प्रकार का फर्क नही होगा। सभी को समान शिक्षा दिया जायेगा। चाहे वह आर्थिक रूप से गरीब परिवार से क्यों न हो। यह विद्यालय प्रतिभाशाली बच्चों के लिए होगा।

सभी को गुणवत्तापरक समान शिक्षा प्रदान की जायेगी। कहा कि जनआशंकाआंे के चलते यह विद्यालय प्राईवेट हाथों में नही दिया जा रहा है। विद्यालय का संचालन पूर्व की भांति यथावत रहेगी। कहा कि स्थानीय बच्चों का दैनिक स्कूल यहां पर यथावत चलता रहेगा। उन्होने कहा कि हंस फाउडेशन का बड़ा सहयोग लिया है। हंस फाउडेशन इस समय राज्य में 500 करोड़ के कार्य कर रहे है। उसी में यह विद्यालय भी है। तमाम स्वास्थ्य सुविधाए, स्कूल बस सहित अन्य तरह की सुविधाऐं है। हर घर नल कई गांव को गोद लिया है। हंस फाउडेशन एवं प्रणवमुखर्जी दोनो ने मिलकर जयहरीखाल ब्लाक में विकास कार्य कर रहे है। जनपद में हंस फाउण्डेशन द्वारा एक नेशनल स्किल इंस्टीट्यूट बनाया जा रहा है। बच्चों को गुणात्मक एवं रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। राज्य के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो इसके लिए राज्य सरकार, बच्चों एवं उनके अभिभावको को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस आवासीय विद्यालय में उच्च गुणवत्ता के साथ ही बच्चों के बहुआयामी विकास पर ध्यान दिया जायेगा


इस अवसर पर सचिव विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुन्दरंम, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिह बिष्ट,ओएसडी गोपाल रावत, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिह कुंवर, अपर निदेशक शिक्षा विभाग महावीर सिह बिष्ट, उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौडियाल, एपीडी सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एम. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, प्रधानाचार्य चन्द्र मोहन सिह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आम जनमानस, अध्यापक एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *