सूबे के सीएम त्रिवेंद्र रावत की जगह डा धन सिंह रावत


सिंगोरी न्यूजः प्रदेश के सहकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास, उच्च शिक्षा तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत आज खिर्सू में ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना तथा ‘बासा‘ होम स्टे कम्यूनिटी किचन एवं पर्यटक सूचना केन्द्र ग्वाड़(खिर्सू) का उपस्थित गणमान्य अतिथियों के साथ विधिवत लोकार्पण किया। साथ ही आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह को पांच-पाच लाख की धनराशि, बालिकाओं को गौरादेवी कन्या योेजना के तहत 51-51 हजार के चैंक तथा खिर्सू के सभी विद्यालयो के लिए फर्निचर वितरण किया। यह शुभकार्य सीएम के हाथों होना था, लेकिन नियति ने यह सौभाग्य धनदा के नसीब में लिखा था।
बेहतरी की उम्मीदों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दूरभाष के माध्यम से लोगों को योजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खिर्सू में शीघ्र आने को कहा। प्रदेश उच्च शिक्षा तथा राज्य मंत्री डा. रावत ने मा. मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के निर्देशन में जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लाॅक में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लागत रूपये 3248.3 लाख की योजनाओं का लोकार्पणध्शिलान्यस कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। जिसके तहत विकास खण्ड खिर्सू में ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना लागत रूपये 2757.69 लाख का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस पेयजल योजना से विकास खण्ड खिर्सू के 27 ग्राम पंचायतों के अधीन 76 राजस्व ग्रामों की कुल 110 बस्तियों के लोगों को शुद्ध पेयजल से आच्छादित किया जायेगा। वहीं खिर्सू क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु इको पार्क खिर्सू की स्थापना हेतु लागत रूपये 275.59 लाख का शिलान्यास, ‘‘बासा‘ एंग्लिंग कैम्प व्यासघाट लागत रूपये 152.02 लाख का शिलान्यास तथा ‘बासा‘ होम स्टे कम्यूनिटी किचन एवं पर्यटक सूचना केन्द्र ग्वाड़(खिर्सू) लागत रूपये 63.00 लाख लोकार्पण भी किया गया। मा. मंत्री डाॅ. रावत ने जिलाधिकारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने बासा होम स्टे की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि बासा-2 के तहत गढ़वाली परम्परा के भवनों में बनाये जाने वाले सभी वास्तुकलाओं के मद्देनजर इसका निर्माण किया जाएगा। यहां तक इनमें ढोल दमाऊ के मंडाण के लिए भी आंगन विकसित किये जाएंगे। सभी बासा होम स्टे को सुरक्षा के लिहाज से सीसी टीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने सभी महिलाओं को आजीविका से जुड़ा कोई भी कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि महिलाएं समूह बनाकर अचार, पापड़, डेरी उत्पादन आदि कार्यों को बढ़ावा दें। इसके लिए समूहों को पांच-पांच लाख की धनराशि बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करायी जा रही है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, सलाकार सिचाई, उपध्यक्ष अतर सिह असवाल, उपध्यक्ष गौ सेवा आयोग श्री अणथ्वाल, नगर पालिका अध्यक्ष पौडी यशपाल बेनाम, ब्लाॅक प्रमुख भवानी गायत्री, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनराल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, उपजिलाधिकारी अंशुल सिह, दीपेन्द्र सिह नेगी, अपर्णा ढौडियाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनिल कुमार, साहसिक खेल अधिकारी के एस नेगी, तहसीलदार सुनील राज सहित संबंधित अधिकारी एवं आम जनमानस उपस्थित थे

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *