सीएम त्रिवेंद्र ने दिखाई राह तो किसानों के साथ खेतों में पहुंच गए डीएम, वीडियो देखें

सिंगोरी न्यूजः कहते हैं कि जिस परिवार का मुखिया जैसा होता है, अन्य लोग भी उसी तरह से व्यवहार करते हैं। गत दिवस मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल्जीखाल में खेती किसानी करने वाले युवाओं की हौसला बढ़ाने आए और खेतों में जाकर धान की कटाई तक की। पौड़ी से लेकर पूरे प्रदेश में खेतीबाड़ी से जुड़े युवाओं के प्रोत्साहन करने के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने आमजन की वाहवाही बटोरी। तो वहीं आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल भी पैडुल गांव के खेतों में फसल के आंकड़े जुटाने पहुंच गए। जिलाधिकारी की इस कर्तव्यनिष्ठा को आम लोगों ने भी हाथों हाथ लिया। खास बात यह है कि डीएम की इस तरह सीधी दखल से फसल से संबंधित जो भी दिक्कतें अब तक कास्तकारों को आती रही हैं उनकी संभावनाएं भी शून्य हो जायेंगी।ं हाल के दशकों में यह पहला मौका है जब कोई जिलाधिकारी स्वयं कहीं खेतों में जानकारी लेते देखे गए।
जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को जनपद के ग्राम सभा पैडूल में फसल धान क्राफ्ट कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण कर धान की फसल उत्पादकता का आंकड़ा प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी में फसल धान पर कुल 85 ग्राम सभाओं में क्राफ्ट कटिंग प्रयोग नियोजित किये गये है। इनसे प्राप्त आंकड़े के माध्यम से फसल बीमा योजनाओं एवं विभिन्न योजनाओं हेतु डाटा बेस तैयार किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि लाॅक डाउन के बाद क्षेत्र में बंजर पड़े खेतों में काश्त तेजी से आबाद हो रही है। बाहर से आये प्रवासियों काश्तकारों को संबंधित विभागों के माध्यम कृषि से संबंधित हर सम्भव मदद दी जा रही है। कहा कि कृषि विभाग द्वारा गत तीन माह के भीतर सबसे अधिक मात्रा में काश्तकारों को बीज वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि कृृषि के क्षेत्र में सभी काश्तकार बेहतर कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुश्री ज्योति ने जिलाधिकारी के ग्राम सभा पैडूल आगमन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्राम सभा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन पर कृषि एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में लोग बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे हंै, जो कि क्षेत्र मंे पहली बार देखने को मिल रहा है तथा लोग अपने काश्त की ओर लौट रहे हैं, जिसमें जिलाधिकारी संबंधित विभागों के माध्यम से लोगों को हर सम्भव मदद मुहैया करा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, अपर संाख्यिकी अधिकारी भूलेख रवीन्द्र चैहान, राजस्व उप निरीक्षक कैलाश रवि, संजय रावत सहित संबंधित कार्मिक व कास्तकार मौजूद थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *