युवा पीढ़ी की नजर में त्रिवेंद्र रावत हैं प्रदेश के सबसे भरोसेमंद मुख्यमंत्री

सिंगोरी न्यूजः सियासत और राजनीति के क्षेत्र में ज्यादातर तटस्थ रहने वाले वर्ग से अगर कोई बात निकलती है तो उसके मायने होते हैं। बगैर किसी स्वार्थ के निकली वह बात सच्चाई के नजदीक होती है, निकट होती है। यानी एक ऐसा सच जिसे लाख कोशिशों के बाद भी नहीं झुठलाया जा सकता। गत दिवस स्वरोजगार का उदाहरण बन रहे मेहनतकश युवाओं के साथ खेतों में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत को युवाओं ने प्रदेश में अब तक सबसे भरोसेमंद मुख्यमंत्री बताया है। सीएम को अपने बीच पाकर युवाओं का उत्साह तो सातवें आसमान की ओर था ही पूरे प्रदेश में इसे लेकर एक बड़ा संदेश गया कि सूबे के मुखिया मेहनतकशों को प्रोत्साहित करने के लिए न सिर्फ भाषण देते हैं बल्कि उनके लिए समय भी निकालते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री का खेतों मंे धान की कटाई करना ऐसा कम से कम इस प्रदेश में तो नहीं देखा गया। लेकिन सीएम त्रिवेंद्र रावत यहां उस युवा पीढ़ी के बीच गए जिन्होंने प्रदेश में खेती बाड़ी कर स्वरोजगार की दिशा में एक मिशाल कायम की है। वहीं घंडियाल के रूद्रगढ़ के वह खेत भी अपनी उर्वरकता पर फर्क कर रहे होंगे, जहां सीएम त्रिवेंद्र को धान काटते हुए एक किसान की भूमिका में पूरे प्रदेश वासियों ने देखा।

घण्डियाल मंे स्थानीय उत्पादों के वाहन को हरी झंडी दिखाते सीएम त्रिवेंद्र रावत


द न्यू विजन सैल्फ इम्पलाॅयमेंट गु्र्रप, फार्मिंग स्टेट के निदेशक पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश रावत, एडवाइज संदीप नैथानी, सीईओ परमजय रावत, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र रावत, मानव संसाधन रवि बिष्ट सैल्स काॅआर्डिनेटर मीना रावत गौरव की टीम का पसीना कहीं और नहीं वहां के खेतों में चमका रहा है। बाजार मंे दिख रहा है। निरीक्षण के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी बहुत खुश दिखे। आंवला, नीबू, गिलोय, धान आदि का शानदार उत्पादन। यहां हर किसी को यह जरूर लगा होगा कि जहां बेरोजगारी एक ज्वलंत मुद्दा बना है। वहीं इन युवाओं की पहल की सराहना करनी होगी जो सैल्फ का इंपलाॅमेंट कर दूसरे लोगों को भी राह दिखा रहे हैं।
ग्रु्रप से जुड़े क्षेत्र के युवा नितिन, राहुल, शुभम, सुरेश, महेश, नरेश, मुकेश, प्रदीप, सुनील, सावन, संगीता, लक्ष्मी, दीपा आदि नामों की एक लंबी सूची है, ये सभी पढ़े लिख हैं। और इनमें से कई कंपीटिशन एक्जाम की तैयारी भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री उनका काम देखने आए उनको शाबासी दी, उनके लिए यह तो किसी सपने की तरह था। युवाओं का कहना है कि अब तक प्रोत्साहन की बातें भाषणों में सुनते रहे, किताबी ही होती रही। लेकिन सरकार से लेकर प्रशासन तक का अब जो सहयोग मिल रहा है उससे इस पीढ़ी को काफी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री के सहयोगात्मक रवैए से उम्मीद है कि अब पहाड़ का युवा स्वरोजगार की दिशा में एक भरोसे के साथ कदम उठा सकेगा। इस प्रोत्साहन से घडियाल जैसे और कल्स्टर विकसित होंगे। और आसपास के गांवों के लोग भी खेती किसानी से जुड़ेंगे। इन युवाओं के बात में जो आत्मविश्वास है, जो उम्मीदें हैं वह एकदम सही दिशा की और हैं। और वही प्रदेश को भी सही दिशा दे सकेगा। सरकार और उसके मुखिया पर नई पीढ़ी का यह भरोसा बता रहा है कि घंडियाल जैसे सैल्फ हैल्प गु्रप पहाड़ों में रौनक लौटाने में अब सफल हो जायेंगे।

परमजय रावत, सीईओ द न्यू विजन सैल्फ इंपलाॅयमेंट गु्रप

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी हमारे काम को देखने आए तो सभी लोगों का खुश होना उत्साहित होना स्वाभाविक सी बात है। प्रशासन का भी हमें बहुत सहयोग मिल रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल भी बहुत पाॅजिटिव और क्रेएटिव हैं। अब जमीन पर काम हो रहे हैं। इन व्यवस्थाओं को हर कोई भरोसा कर सकता है। मेहनतकश युवा पीढ़ी के लिए मुख्यमंत्री रोल माॅडल होंगे।
परमजय रावत, सीईओ द न्यू विजन सैल्फ इंपलाॅयमेंट गु्रप

चुनाव के समय तो नेता लोग खेत खलियानों मंे दिख जाते हैं लेकिन प्रदेश के मुख्मयमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने युवाओं के प्रोत्साहन के लिए खेतों में धान की कटाई की, बुआई की, उसके बड़े मायने हैं, बड़ा संदेश है। सीएम के इस सकारात्मक रवैए से युवा पीढ़ी का हौसला और मजबूत हुआ है। उन्होंने एक माॅडल प्रस्तुत किया है। निश्चित है कि इस प्रोत्साहन के इस संदेश में प्रदेश भर के युवाओं में भरोसा जागेगा।
दिनेश रावत, निदेश टीएनएसआईजी

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *