सीएम योगी नहीं कर पायेंगे पिता के अंतिम दर्शन, लाॅकडाउन ने रोकी राह

सिंगोरी न्यूजः लाॅकडाउन के दौरान कई खबरें बहुत चटपटे और संवेदनाओं को झकझोरती हुई पेश की जा रही हैं। लेकिन इसी बीच एक खबर यूपी से आई है। यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पायेंगे। अपने शोक संदर्श में बाकायदा उन्होंने अपने शुभचिंतकों से भी अपील की है कि अंतिम यात्रा में भी बहुत अधिक जुटने की आवश्यकता नहीं है। इसमें भी लाॅकडाउन का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने साफ कर दिया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए लाॅकडाउन की जो रणनीति है उसका अनुपालन करना जरूरी है। इस वजह से वह अंतिम दर्शनों के लिए भी नहीं आ पायेगे और ना ही अंतिम यात्रा में शामिल हो पायेंगे। उन्होंने कहा है कि पिता के अंतिम दर्शनों की उनकी हार्दिक इच्छा थी लेकिन प्रदेश के 23 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी भी उनके सामने है। कोरोना की स्थितियों में उनकी सुरक्षा व्यवस्था करना मेरे लिए अहम रहा। पिता को याद करते हुए उन्होंने उनके दिए संस्कार, कर्तव्यनिष्ठा की प्रवृति का आभार जताया।
जाहिर तौर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदर्शों से अन्य प्रांतों के मुखियाओं को भी सीख लेनी चाहिए। जिन्होंने निजता को हासिए पर रख जन कल्याण केा अहमियत दी है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी BJP अजेंद्र अजय ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी का शोक संदेश अपलोड किया है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *