अब कमिश्नरी का घेराव करेंगे जनरल ओबीसी कर्मचारी

सिंगोरी न्यूजः जनरल ओबीसी एम्पलाईज एसोसिएशन अब गढ़वाल कमिश्नरी का घेराव करेगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। आंदोलनरत कर्मचारियों के मुताबिक उत्तराखण्ड के तमाम जनरल ओबीसी कर्मचारी आक्रोशित है वही हमारे जनपद पौड़ी के तहसील, पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर, थलीसैंण यमकेश्वर, जखनिखाल, रिखणीखाल उप तहसील, धुमाकोट, चैबट्टाखाल, चाकिसैण, लैंसडाउन, और जनपद के 15 ब्लॉकों क्रमशः पौड़ी, कोट,खिर्सू, कल्जीखाल, पाबौ,थलीसैंण,यमकेश्वर, एकेस्वर,पोखड़ा, द्वारीखाल,जयहरीखाल, रिखणीखाल,बीरोंखाल, नैनीडांडा,दुगड्डा एवं कोतद्वार, श्रीनगर,चैबट्टाखाल इकाइयो के पदाधिकारियो एवम सदस्यो द्वारा लगातार जनपद कार्यकारिणी पर पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किये जाने एवम ateocity act के विरोध हेतु जनआंदोलन बनाये जाने हेतु दबाव बनाया जा रहा है उक्त आक्रोश को देखते हुए जनपद पौड़ी द्वारा आंदोलन को तेजी दिए जाने हेतु मार्च 12 से 17 के बीच मे एक दिवसीय कमीशनरी घेराव का घेराव होगा।।
ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के बारे में बता दें कि सीताराम पोखरियाल इसके मुख्य सयोंजक हैं और दीवाकर धस्माना संयोजक हैं। वहीं सोहन सिंह रावत अध्यक्ष, जयदीप रावत उपाध्यक्ष निर्मला थापा व संजय नेगी महासचिव, कवीता कोटनाला सँयुक्त सचिव जसपाल रावत कोषाध्यक्ष, प्रेम चंद ध्यानी मीडिया प्रभारी दीपक नेगी सहायक मीडिया प्रभारी हैं। जनपद की यह टीम पूरी सिद्दत से जुटी है। पदाधिकारियों ने बताया कि गुरूवार की रात यह खबर आई कि ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस खबर से पौड़ी में गुस्सा भड़क उठा। पुतला दहन के कार्यक्रम रात तक निर्धारित रहे। लेकिन जब पुख्ता जानकारियां मिली तब कार्यक्रम में पूर्ववत रखा गया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *