पौड़ी की बेटी को न्याय दिलाने के लिए दून पहुंचे कांग्रेसी

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी से आए कांग्रेसियों ने राजधानी में पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की, और कोट ब्लाक के पोखरी गांव निवासी ज्योति को न्याय दिलाने की मांग उठाई। कहा कि यदि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा। मांग पर उन्होंने अभी अनुरोध ही किया है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पौड़ी से महासचिव विनोद दनोसी, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, नगर अध्यक्ष विनोद बिष्ट, युवा कांग्रेस महासचिव संदीप चमोली, प्रवक्ता युवा कांग्रेस संदीप कुमार, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अजय रावत, प्रवक्ता युवा कांग्रेस आशीष नेहरा आदि ने पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही संबंधित थाना अध्यक्ष रायपुर से भी मामले में नामजद अभियुक्तों की तत्काल गिरफतारी एवं मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। 21 साल की ज्योति ने कुछ दिन पूर्व फंदा लगाकर जान दे दी थी। मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है। लेकिन अभी कार्रवाई नहीं हुई।
गौरतलब है कि विगत दिनों गढ़वाली काॅलोनी में अपनी ससुराल में ज्योति ने आत्महत्या फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी थी। ज्योति का मायका पौड़ी कोट ब्लाक के पोखरी है। उसके मायके वालों ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल वालों को नामजद किया है। कार्रवाई को लेकर पौड़ी में गत दिनों जोरदार प्रदर्शन हुआ। लेकिन अभी तक नामजद लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट कल्जीखाल संजय डबराल व कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री विनोद दनोसी ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।
मुलाकात के बाद शिष्टमंडल ने बताया कि संबंधित थानाध्यक्ष रायपुर ने की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है। नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा कि ज्योति के साथ यदि अन्याय हुआ है तो उसे न्याय दिला कर रहेंगे। इसके लिए सभी एकजुट हैं। photo file

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *